
धामपुर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, जगह जगह गणेष जी की स्थापना की गई, गणेष जी की मूर्ति को नगर भ्रमण के पष्चात स्थापित किया गया, जिसके तहत ही स्वर्णकार स्वाभिमान संघ के नेतृत्व में श्री गणेश मित्र मंडल के सौजन्य से श्री गणपति महोत्सव का शुभारंभ हुआ व गणपति महाराज की मूर्ति फल चौराहे से भगत सिंह चौक, भूतों वाली कोठी, चवन्नी चौराहे से होते हुए मोहल्ला खतियान में दीपक सर्राफ जी के निवास स्थान पर स्थापित की गई, इस दौरान श्री गणेश मित्र मंडल के अध्यक्ष शैलव वर्मा, उपाध्यक्ष विजय पाल सिंह, रवि अग्रवाल, दादा मराठा, कोषाध्यक्ष संदीप मराठा, महामंत्री राजू जैन, मनोज कुमार सोनी, संस्थापक गणेश मराठा, संयोजक लाल बहादुर वर्मा, दीपक सर्राफ, श्रेष्ठ अग्रवाल, संजय गुप्ता, राजेंद्र सैनी, रजनीश अग्रवाल, विश्वास अग्रवाल, मूला शर्मा, शंकर मराठा, विनीत वर्मा, धनराज मराठा आदि सहित गणमान्य लोग शामिल रहे।