
महिला लेखपाल की जगह उसके पति द्वारा फील्ड काम करने के लिए महिला लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है, बता दें कि धामपुर तहसील के गांव नींदड़ू में तैनात महिला लेखपाल अंजुल कुमार को निलंबित कर दिया गया है, आरोप है कि महिला लेखपाल क्षेत्र में कम आती है और महिला लेखपाल की जगह उनके पति अक्सर फील्ड में देखे जाते हैं, जिसके तहत उपजिलाधिकारी ने जांच के आदेष दिये थे जिसके बाद जांच सही पाये जाने पर महिला लेखपाल अंजुल कुमारी को निलंबित कर दिया गया।