
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आरएसएम कॉलेज धामपुर में प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार के संरक्षण में छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य थीम हर घर झंडा हर घर तिरंगा रही, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजेश सिंह चौहान ने छात्र एवं छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुतीकरण के लिए उनकी हौसला अफजाई की और छात्र छात्राओं को घर-घर तिरंगा फहराने के प्रति प्रेरित किया, कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवि धनकड़ ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है और यह देश के नागरिकों में देशभक्ति का संचार करता है, प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में शिवी राजपूत, जिकरा, जावेद एवं आशीष सिंह रहे, कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ शोराज सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ रामकुमार सिंह एवं डॉ गोपाल कृष्ण तिवारी का सहयोग सराहनीय रहा
इसके साथ ही छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, इस अवसर पर सुभाष देवरा, सुनील कुमार, मोहम्मद हसन, राजकुमार, महेश कुमार, शकील अहमद आदि कायोगदान रहा।