
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उ0प्र0 द्वारा आज सम्पूर्ण भारत मे लगभग 1 लाख विद्यालयों में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी में के0 एम0 इण्टर कॉलेज धामपुर में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया, हर्साेल्लास एवं भारत माता की जयकारों के बाद अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले ऐसे वीर शहीदों की शौर्य गाथाओं को याद किया गया, इस अवसर पर छात्रों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत गाये गए, शिक्षिका मीनाक्षी आलोक ने, ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आँख में भर लो पानी, गा कर वीर बलिदानियों को याद किया, कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद- बिजनोर के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता नीरज बिंदल एवं डॉ0 श्यामलाल गुप्ता ने भी उन गुमनाम राष्ट्रनायकों के अद्म्य साहस और बलिदान की गाथाएँ सुनाई, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र ने कार्यक्रम के अंत मे अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सभी को राष्ट्र की एकता अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प दिलाया, कार्यक्रम का संचालन जे0 पी0 आर्य एवं संयोजक अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया