
धामपुर के मौहल्ला बाड़वान में होली चौक पर बाल क्लब कमेटी द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष में मा भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर अतिथि पहुंचे नगरपालिका अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी योगेश रस्तोगी बाबू भैया का कमेटी के सदस्यो द्वारा स्वागत किया गया, साथ ही योगेश रस्तौगी बाबू भैया ने पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही जागरण में योगेष रस्तौगी बाबू भैया ने बुजुर्गो का आशीर्वाद भी प्राप्त किया और योगेश रस्तोैगी ने सभी को भरोसा दिलाया कि जो भी मेरे लिए काम होगा मैं वो काम निष्पक्ष रूप से करूंगा, इस दौरान जागरण में सभी भक्तगण मौजूद रहे।