
धामपुर में अनन्त नियति वर्ल्डपीस चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित अनन्त श्री शिवशक्तिपीठ एवं संस्कार शाला द्वारा स्योहारा चुंगी पर श्री शनिधाम एवं नवग्रह मंदिर के त्रिदिवसीय मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ, प्रथम दिन अन्नाधिवास के रूप में पूजन पाठ सम्पन्न कराया गया, बता दें कि श्री शनिधाम एवं नवग्रह मंदिर में नवग्रह देवताओं तथा शनिशिला स्थापित होगी, नवग्रह सूर्य, चन्द्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, राहु, केतु, व शनि स्थापित होंगे, आचार्य डॉ दिनेश चन्द्र भारद्वाज के सान्निध्य में उनके शिष्य भक्तों तथा सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयेाजन किया गया, आचार्य डॉ. दिनेष चंद भारद्वाज ने बताया कि विधि विधान के साथ गणेश गौरी पूजन करते हुए नवग्रहों का सामूहिक पूजन कराकर अन्नाधिवास की विधि सम्पन्न कराई और बताया कि अन्न में भगवान को स्थापित करने से जीवन में अन्न का अभाव नहीं रहता साथ ही अन्न दोष नष्ट होकर रोग-शोक दूर हो जाते हैं, नवग्रहों के पूजन से जन्मकुण्डली, लग्नकुण्डली का दोष भी दूर हो जाता है, नवग्रहों के दर्शन मात्र से भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है, इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता, पारुल गुप्ता, अशोक अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, मुनेश शर्मा, डां ए के सक्सेना, दीपेश जैन, टीकाराम जैन, सुगम जैन, सुभाष कौशिक, सुनील कुमार, पंकज वर्मा, शालू वर्मा, पप्पू चौहान, समवेग चौहान, अंकित कुमार, सचिन कुमार, लक्ष्मी देवरा, उर्मिला शर्मा, अर्चना सिंह आदि उपस्थित रहे, साथ ही बता दें कि कल प्रातः 9 बजे जल फल पुष्पाधिवास किया जाएगा, तथा 9 जुलाई प्रातः 9 बजे से मंगल कलश यात्रा हवन पूजन भण्डारे का आयोजन रहेगा जिसकी जानकारी मन्दिर के संस्थापक आचार्य डॉ दिनेश चन्द्र भारद्वाज ने दी।