अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नूरपुर क्षेत्र में कई स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया, नगर के प्रसिद्ध स्कूल रामनाथ पब्लिक स्कूल में स्कूल के संस्थापक राजीव कुमार शर्मा ने योग कराया, सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया, योग शिविर को संबोधित करते हुए समाजसेवी जे डी शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योग अवश्य करना चाहिए, योग व्यक्ति को स्वस्थ रखता है और योग सामूहिक करना चाहिए उसका ज्यादा लाभ मिलता है, योग हमारी संस्कृति है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वामी रामदेव ने भारत को योग गुरु का दर्जा दिलाया है, प्रत्येक व्यक्ति को योग अवश्य करना चाहिए, नगर के कई स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया, शिविर में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह, सभासद संजीव जोशी, अंकित जोशी, योग गुरु विषम सिंह त्यागी, सरदार हरभजन सिंह अमन, गुरनाम सिंह, संदीप जोशी, अंकित जोशी, कमलेश प्रजापति, सत्यम जोशी आदि लोग उपस्थित रहे, वहीं थाना परिसर में भी योग शिविर का आयोजन किया गया।