
धामपुर मेें स्वर्णकार स्वाभिमान संघ द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष के रूप मेें शैलव वर्मा ने शपथ ग्रहण की,साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष विनीत कुमार को फूल माला पहनाकर उपहार भेट किया गया, महामंत्री के रूप में संदीप मराठा, उपाध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार सोनी, कोशाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मंत्री आकाश वर्मा, पियूश वर्मा, सुनील वर्मा, संगठन मंत्री सुनील वर्मा, दीपक वर्मा, कमल वर्मा, कानून मंत्री एड संजय वर्मा, मीडिया प्रभारी नितिन सैनी, प्रचार मंत्री मनोज रस्तौगी, सचिन षर्मा, महेंद्र वर्मा, अनिरूद्ध वर्मा आदि ने षपथ ग्रहण की , साथ ही सभी पदाधिकारियों को स्वर्णकार स्वाभिमान संघ के संरक्षक, संस्थापक एवं सदस्यों द्वारा सभी को फूल माला पहनकार एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन विजय प्रकाष वर्मा ने किया, इस दौरान संघ के सबसे बुजुर्ग सदस्य मुन्ना लाल वर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने मेें शम्भू रस्तौगी, विकास रस्तौगी, सुनील वर्मा, सतीष रस्तोगी, रामप्रकाश , विनय, अजय प्रकाष वर्मा, शाकिब , इरफान, षाकिर, लाल बहादुर वर्मा, प्रतीक, सोनू वर्मा, धनराज मराठा, अषोक मराठा, संजय वर्मा, आदि सभी सदस्यों का योगदान रहा।