
धामपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी है, लगातार बाबा का बुल्डोजर अवैध अतिक्रमण पर चल रहा है, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार और नायाब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम रोडवेज पहुंची, जहां अवैध रूप से रखे हुए खोखों को बाबा का बुल्डोजर चलवाकर हटवाया गया, बता दें कि रोडवेज पर संचालित खोखों स्वामियों ने नोटिस देकर स्वयं ही अपने खोखें हटाने के लिए समय की मांग की थी, जिसके बाद खोखा स्वामियों ने स्वयं ही अपना सामान हटा लिया, जिसके बाद टीम ने रोडवेज पर रखे खोखों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कराया, साथ ही खोखा मालिकों को ओवर ब्रिज के निकट सुमंगलम फार्म हाउस के सामने अस्थाई ठेले लगाकर अपना व्यापार करने के लिए निर्देषित किया गया
साथ ही नगरपालिका परिशद कार्यालय के बाहर खड़ी होने वाली गाडियों, एवं दुकानदारों को कार्यालय के बाहर रोडवेज बस स्टैंड तक अपनी गाड़ी न खड़ी करने की हिदायत दी गई, और साथ ही कहा गया कि कोई भी व्यक्ति कार्यालय के बाहर अपनी गाड़ी अथवा दुकान के आगे सामान रखकर अवैध अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, इस दाौरान नगरपालिका से विशाल गुप्ता, नितिन अग्रवाल, पुष्पेंद्र सक्सैना, पवन कुमार, नुषरत अली एवं कोतवाली प्रभारी माधो सिंह बिश्ट सहित पुलिस बल तैनात रहा।