
नगीना थाना क्षेत्र के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, समाधान दिवस में पहुचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने समाधान दिवस की अध्क्षयता की, पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह भी समाधान दिवस में मौजूद रहे, सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 44 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से 2 षिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चकरोड पर से अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश कराने, भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाने, पेंशन की मांग सहित अन्य शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हए जिसमे लोक निर्माण विभाग 01, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नगीना 02, पुलिस विभाग 06, विकास विभाग 01, खाद्य सुरक्षा विभाग 01, परियोजना अधिकारी डूडा 01, विद्युत विभाग 03, राजस्व विभाग 27 व ओर 2 अन्य शिकायते प्राप्त हुई, जिनमे से 02 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष षिकायतों का समयसीमा के अर्न्तगत निस्तारण करने के निर्देश दिए गये, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियो से कहा कि वह प्राप्त शिकायती व प्रार्थना पत्रो का गुणवत्तापरक ढंग से समयबद्वता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराये, आवेदक की संतुष्टि भी आवश्यक है इसलिए निस्तारण के बाद षिकायत कर्ता से वार्ता कर उसकी संतुश्टि की जानकारी भी प्राप्त करे, उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं मे है इसलिए निस्तारण मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, इस अवसर पर जिला वन अधिकारी डा0 अनिल पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, पी0डी0 डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, उप जिलाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।