उत्तर प्रदेश राज्य के बंदायू की, जहां भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष आतिफ निज़ामी के आवास पर उत्तर प्रदेश राज्य की अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रूमाना सिद्दीकी पहुंची, जहां उनके लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, रूमाना सिद्दीकी का मुस्लिम समाज के लोगों और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहनाकर और फूलों की बरसात कर जोरदार स्वागत किया, रूमाना सिद्दीकी ने कहा अल्पसंख्यक आयोग समाज की समस्याओं को हल करने का कार्य लगातार कर रहा है। मोदी व योगी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनगिनत लाभकारी योजनाएं चला रखी हैं। रूमाना सिद्दीकी ने आतिफ़ निज़ामी को भाजपा का सच्चा सिपाही बताते हुए संगठन मज़बूत करने पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर हाजी सलीम चिश्ती, मोहम्मद शाह वारसी, अथर जमाल, विजय पाल सिंह, डॉ. इमरान, डॉ. मिर्जा बेग, जमाल, सलीम हलचल, सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।