
अफजलगढ के धामपुर रोड स्थित वैंकट हाल में सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड अफजलगढ़ की ओर से सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया, बैठक में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए समान्य निकाय बैठक को सम्बोधित करते हुए सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के सचिव साहब सिंह सत्यार्थी ने बताया कि समिति के वर्ष 2021-2022 के आय व्यय बजट का अनुमोदन एवं वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित बजट, समिति के स्थिति पत्रक बैलेन्स शीट 2019-20 एवं 2020-21 का अवलोकन एवं अनुमोदन, गत वर्षाे के सहकारी लेखा परीक्षा प्रमाण पत्रों एवं लेखा परीक्षा विवरण, समिति की उप विधि संख्या 43/13,14,47/1 एवं 53/20 में संशोधन कराने, समिति के पुराने बकायादारों से एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत मूलधन के बराबर ब्याज जमा करने पर मूलधन से अधिक ब्याज को बट्टे खाते में डालने, जिन समिति सदस्यों का शेयर पूर्ण जमा नहीं है उनके गन्ना मूल्य से शेयर धनराशि की कटौती करने पर, समिति कार्यालय हेतु भूमि क्रय करने एवं नीजि भवन की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया, इस दौरान उन्होंने समिति गोदामों में उपलब्ध ईफको नैनो यूरिया का उपयोग करने पर सुझाव दिया गया, वही बैठक को सम्बोधित करते हुए चीनी मिल उप महाप्रबंधक गन्ना अजय कुमार ढाका ने किसानों को बताया कि वर्तमान में चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति एवं गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिवस के अन्दर समिति कृषकों को करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी, बैठक को सम्बोधित करते हुए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विशवा मित्र पाठक ने विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में किसानों को जानकारी दी, कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विशवा मित्र पाठक तथा संचालन साहब सिंह सत्यार्थी ने किया, इस मौके पर सामान्य निकाय प्रतिनिधि सुरेश चन्द्र गहलौत, अनिल राठी,लेखराज सिंह, बलतेज सिंह, खलील अहमद, राजपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, महिपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, सतीश कुमार, नसीम अहमद, नरेश कुमार, महाराज सिंह किसान सहित अनेक डेलीगेट उपस्थित रहे।