यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बिजनौर के विकास भवन पहुंची जहां विकास भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ओनर दिया गया, राज्यपाल ने प्रेरणा से अनूठी पहल कार्यक्रम में शिरकत की, सबसे पहले जिलाधिकारी उमेष मिश्रा ने सभी को संबोधित किया और कहा.. राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आज ज्यादा ज़िम्मेदारी उठानी पड़ रही है, इसलिए उन्हें भी स्वास्थ्य व पोषण के प्रति सजग रहने की ज़रूरत है, उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के टिप्स दिये, इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, सदर विधायिका सूची चौधरी, धामपुर विधायक अषोक कुमार राणा, नहटौर विधायक ओम कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह सहित पुलिस बल और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।