
पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह आज अफजलगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने थाने जाकर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया, एसपी ने थाना परिसर पहुंचकर भ्रमण किया, पुलिस अधीक्षक ने थाने में अभिलेखो का रखरखाव, मैस, रसाोईघर, महिला हैल्प डैस्क का निरीक्षण किया, जहां एसपी को कोई कमिया नहीं दिखाई दी, साथ ही एसपी ने थाना क्षेत्र में फूट पेटोलिंग और मिशन शक्ति को एक्टिवेट करने के लिए भी निर्देशित किया