गर्मी का मौसम आते ही जंगल में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है जिससे जीव जंतुओं को भारी नुकसान होता है इसी को लेकर कालागढ़ वन रेंज में हर 500 मीटर के दायरे में वन विभाग के कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी गई है, ताकि जंगल को आग की चपेट में आने से बचाया जा सके और जीव जंतुओं की मौत ना हो सके, आपको बता दें गर्मी का सीजन शुरू होते ही जंगल में आग लगने का सिलसिला आम हो जाता है जिससे वन विभाग के कर्मचारियों की अटकलें तेज हो जाती हैं, जंगल में अधिकांश शरारती तत्व आग लगा देते हैं, जिसमें लाखों की तादाद में जमीन में रहने वाले जीव जंतुओं की मौत हो जाती है इससे पर्यावरण का भी काफी नुकसान होता है वही पेड़ पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचता है, इसी को लेकर इस बार कालागढ़ वन रेंज के रेंजर राकेश कुमार भट्ट ने नई तकनीकी अपनाई है, हर 500 मीटर के दायरे में रेंजर राकेश कुमार भट्ट ने अपना एक कर्मचारी तैनात कर दिया है, ताकि शरारती तत्व जंगल में ना घुसे और उनके द्वारा आग ना लगाई जा सके, हालांकि अब तक वन रेंजर की यह तकनीक काफी सफल रही है, कालागढ़ का जंगल पूरी तरह से हरा भरा है और आग लगने के नुकसान से भी बचा हुआ है, कालागढ़ वन रेंज के रेंजर राकेश कुमार भट्ट ने बताया कि हम रेंज में आग लगने से बचाने के लिए हर सफल प्रयास कर रहे हैं।