
नूरपुर के आर आर पब्लिक स्कूल में अग्निशमन दल की ओर से दमकल कर्मियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आग से बचाव के गुर सिखाए, अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के मौके पर फायर स्टेशन चांदपुर प्रभारी खुर्शीद अहमद व फायरमैन रवि देशवाल के निर्देशन में अग्निशमन कर्मियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं व समस्त स्टाफ के लिए माकॅड्रिल के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया, अग्निशमन प्रभारी खुर्शीद अहमद ने कहा कि आग लापरवाही के चलते नुकसान पहुंचा कर जानमाल की हानि पहुंचा देती है, आग की घटनाओं से सूझबूझ के साथ निपटा जा सकता है, आग बुझाने के लिए हमें थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है, अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने का अभ्यास करके सिखाया, छात्र छात्राओं को आकस्मिक दुर्घटना और आग से बचाव के लिए उपाय बताए गए, इस दौरान लक्ष्य चौहान, दिव्येश कुमार, नितिन कुमार, श्री राजपूत, अभिनव राणा, वंशदेव चौधरी, आशी राणा, कनिष्का त्यागी, खुशी चौहान, दिपाक्षी शेखावत आदि छात्र – छात्राओं से अग्निशमन यंत्र चलवाए गए, इस अवसर पर विद्यालय में आग से बचाव के उपकरणों की जांच भी की गई, विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता, कोआडिनेटर टीकम सिंह, त्रिलोक चंद शर्मा, संजीव डबास, अनिल शर्मा, अजय चौहान, नीरज त्यागी, कुसुम लता, कपिल कुमार, रूबिना अंजुम, जीवन सिंह, अमर ज्योति सक्सेना, प्रशांत महरा, कल्पना शर्मा आदि उपस्थित रहे।