धामपुर मे प्राचनी सिद्ध पीठ बालाजी मंदिर मेे हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, मंदिर के महंत डॉ अमित गिरी द्वारा सिंदूरी चोला चढ़ाया गया, साथ ही भक्तों द्वारा भी सिंदूरी चोला चढ़ाकर भगवान जी का भव्य श्रृंगार किया गया, मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ व भजन कीर्तन किया गया, सिंदूरी चोला डॉ नरेंद्र भारद्वाज, हरीश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, राजकुमार वर्मा, राकेष वर्मा, जतिन गिरी, नितिन चौहान आदि भक्तों ने चढ़ाया, हरीश अग्रवाल के परिवार द्वारा 51 किलों के लड्डू के प्रसाद का भोग हनुमान जी को लगाया गया, भक्तों का प्रसाद का वितरण भी किया गया , इस अवसर पर मंदिर में संध्या चौधरी, पूनम गिरी, आदित्य, आकाष, मीरा देवी, डॉ राजेंद्र चौधरी, गोपाल सैनी, स्नेहा गिरी, विषाल वर्मा, गोपाल सैनी, षुभम जोषी, सहित अनेक श्रृद्धालु उपस्थित रहे। वहीं धामपुर के मौहल्ला साहूवान में श्री बजरंग भक्ति मंडल द्वारा महंत अरूण कुमार उपाध्याय के निवास पर हनुमान जयंती के उपलक्ष मेे 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, साथ ही विष्व हिंदू परिशद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा कालिया वाला मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया