नवरात्र, रमजान और आगामी विधान परिषद चुनाव व त्यौहार को लेकर बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, पुलिस द्वारा चौराहों पर चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग व तलाशी ली गई, आपको बता दें कि त्यौहारों को लेकर बिजनौर जिले का प्रषासन भी पूरी तरह सतर्क हैं आम जन को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए लगातार रूट मार्च और चैकिंग की जा रही है, जिसके चलते ही बिजनौर शहर की पुलिस ने चांदपुर की चुंगी, खेड़की तिराहा, मंडावर चौराहा, सेंट मैरी चौराहा, चक्कर चौराहा, काली मन्दिर चौराहा, नूरपुर बाईपास तिराहा और शक्ति चौक पर चौकिंग अभियान चलाया गया, पुलिस बल ने चार पहिया वाहनों सघन चैकिंग की, साथ ही बसों में जाकर भी चैकिंग की, पुलिस की मुख्य चौराहों पर हो रही इस चौकिंग से शरारती तत्वों में हड़कंप मचा रहा, साथ ही बिना हेलमेट वाहन व यातायात नियमो का पालन नही करने वाले चालकों में भी विशेष चौकिंग अभियान के दौरान हड़कंप मचा रहा।