
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत का 62 वा प्रांतीय अधिवेशन बिजनौर के नगर पालिका चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई पुष्प वर्षा के बाद सम्पन्न हुआ, मेरठ प्रांत व बिजनौर के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली गई जिसका जगह-जगह शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, आपको बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 62 वें प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ बिजनौर शहर के कृष्णा फार्म से शुरू हुआ, और वहां से सभी कार्यकर्ता हाथों में एबीवीपी का झंडा लेकर नारे बाजी करते हुए झुलूस की शक्ल में शोभायात्रा निकालते हुए चले, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 62 वें प्रांत अधिवेशन की शोभा यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए शोभायात्रा में मौजूद रहा, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल शोभा यात्रा में मौजूद रहा।