
बिजनौर के किरतपुर के मुख्य बाजार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कस्बे में बन रही सीसी रोड का औचक निरीक्षण किया, बता दें कि सीसी रोड के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने की शिकायत जिलाधिकारी को मिली थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पर निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान ठेकेदारों और अधिकारियों में हड़कंप सा मच गया, साथ ही बता दें कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा अपनी ईमानदारी और कर्त्तव्य निष्ठां के लिए जाने जाते हैं, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता और जेई को जल्द से जल्द जबाव तलब करने के लिए भी निर्देष दिये, साथ ही सीसी रोड मानक के अनुसार न बनाये जाने पर नाराजगी भी जाहिर की।