धामपुर के सुमंगलम फार्म हाउस मेे पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा पांच दिवसीय योग शिविर के अंतिम दिन वरिष्ठ शिक्षक गजराज सिंह द्वारा योग व प्रणायाम का प्रशिक्षण दिया गया, तहसील प्रभारी शिवेंद्र अग्रवाल ने योग गुरू रामदेव द्वारा स्थापित पांचों संगठनों की संक्षिप्त जानकारी दी व योग शिविर का संचालन किया, शिविर के अंतिम दिन राजेश जैन, बीआर पाल, शूरवीर सिंह, एसके मिश्रा, ओपी शर्मा , नीरज कुमार, कमलेश चौहान, अजीत चावला, को संस्था की ओर से बैच लगाकर पटका पहनाकर स्वागत किया गया, शिविर में सर्वेश कुमार, जयपाल सिंह, आदर्श कुमार, घासी राम, महेश कुमार, योगेंद्र सिंह, राधा कृष्ण कटियार, दयाशंकर , चंद्रमान, धनंजय, दयाराम, कुसुम, सुनीता नंदा, आदि बड़ी संख्या में योग साधकों ने सहभागिता की।