
धामपुर के विकास खंड अल्हैपुर के ग्राम पंचायत अल्हैपुर उर्फ नौरंगाबाद के ग्राम पंचायत सचिवालय मेें ग्राम पंचायत पुस्ताकालय का षुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन खंड विकास अधिकारी अखिलेष कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया, पुस्तकालय में कृशि विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल एवं पुश्टाहार विभाग, सहकारिता विभाग विकास विभाग से संबंधित सभी प्रकार की योजनाओ से संबंधित पुस्तकें पुस्तकालय पर उपलब्ध कराई गई इस के अलावा दैनिक समाचार पत्र ग्रामीण वासियों के पढ़ने हेतु दैनिक रूप से उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिससे ग्रावासिायों को प्रतिदिन योजनाओं की व दैनिक खबरो की ग्राम पंचायत स्तर पर ही जानकारी प्राप्त हो सके, बैठक में सहायक विकास अधिकारी कृशि सोमपाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता तथा सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी कृशि भूपाल सिंह, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार सहितण बबली, माया देवी, सुनील कुमार, मंगल सिंह, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, तथा पंचायत सहायक कविता भी उपस्थित रही, इस दौरान बैठक का भी आयोजन किया गया जिसका संचालन सचिव नीरज कुमार द्वारा किया गया|