अफजलगढ़ के बिरला फार्म में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों रोगियों को दवाइयां वितरित की गई बता दें कि बिरला फार्म में मुरादाबाद स्थित सिद्ध हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डॉ अनुराग मेहरोत्रा तथा बिरला फार्म के प्रबंधक महेंद्रमान सिंह शेखावत ने फीता काट कर किया, जिसमें आसपास के ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों रोगियों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया, शिविर के दौरान रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई, शिविर में डॉ सिद्धार्थ मल्होत्रा, डॉ अंकुज गर्ग, डॉ इमरान, डॉ अय्यूब, डॉ मुस्लिम गय्यूर, डॉ गिरीश श्रीवास्तव, डॉ मोहित टंडन तथा डॉ नेहा चन्द्रा द्वारा रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, वहीं अहसान, फैज, जमशेद, विनय, हुसैन, विनीश कुमार, आकाश, रुकय्या, विनेश कुमार, यूनुस तथा सलमान स्वास्थ्य टीम में शामिल रहे, वही मौके पर उपस्थित बिरला फार्म के प्रबंधक महेंद्र मान सिंह शेखावत ने बताया कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण ग्रामीण इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया, इस अवसर पर प्रधान तंविदर सिंह, पूर्व प्रधान सुखदेव सिंह, तेजपाल सिंह, पुखराज सिंह, बलवीर सिंह, डॉ. गिरीश श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।