नजीबाबाद में एक शादी में शिरकत करने पहुंचे, मुम्बई के कई फिल्मी सितारों ने अपनी अपनी परफॉर्मेंस दी, आपको बता दें कि नजीबाबाद निवासी वसीम कुरेशी मुंबई में रहते हैं जो बिज़नेस मैन के साथ साथ समाजसेवी भी हैं, उनके भाई इकराम की शादी में फिल्मी सितारे रजा मुराद, शाहबाज खान, ज़रीन खान, अल्ताफ राजा, राजू श्रीवास्तव, रेणुका पंवार, प्रांजल धैईया ने शिरकत की, सभी ने शादी में पहुंचकर अपनी परफॉर्मेंस दी, नवनिवाहित जोड़ों को सभी ने आषीर्वाद दिया, फिल्मी सितारों के नजीबाबाद पहुंचने पर आम जन में भी काफी उत्सुकता दिखाई दी, साथ ही एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया, जिसमें मशहूर टीवी सीरियल टीपू सुल्तान में हैदर अली का किरदार निभाने वाले कलाकार शाहबाज खान ने अपने टीपू सुल्तान के सीरियल को इस दौर में कंट्रोवर्सी का शिकार होना बताया तो वही कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बाबा के बुलडोजर को लेकर कॉमेडी की।