![](https://i0.wp.com/www.bandhansamachar.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-16-at-3.05.06-AM-2.jpeg?fit=1024%2C576&ssl=1)
धामपुर के विकास खंड अल्हैपुर कार्यालय में खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार व एडीओं पंचायत अनिल कुमार द्वारा व समस्त स्टाफ के साथ धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया, सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली की शुभकामनाये दी, पूरा माहौल होली के रंगों में रंग गया, होली मिलन में लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता संजीव कुमार, ग्राम विकास अधिकारी हिमांषू चौहान, हेमेंद्र कुमार, एकाउंटेंट अरूण कुमार षर्मा , लेखाकार गौरव कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर हेमंत व ओमपाल सहित राष्ट्रीय अजीविका मिशन के कर्मचारी तथा सफाई कर्मचारी शामिल रहे।