
पंजाब में पूर्ण बहुमत से आम आदमी की सरकार बनने पर आप के समर्थकों में ख़ुशी की लहर है, आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष फिरोज हैदर जैदी ने नगीना के सरायमीर स्थित अपने निवास स्थान पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आप के जीतने की ख़ुशी मनाई, जिलाउपाध्यक्ष फिरोज हैदर जेदी ने जानकारी देते हुए बतायाकृइस दौरान डॉ फुरकान, मौहम्मद रशीद , जगराम सिंह फौजी, पवन कुमार, मास्टर हरीश चंद्र, दानिष कुरैशी सहित कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।