
चांदपुर नगर के भगत सिंह स्मारक एवं शिव मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर एक बार फिर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है, आपको बता दें कि बिजनौर बाईपास रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक तथा वहीं पर बने शिव मंदिर की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए, सैनी समाज के लोगों का कहना है कि इस जमीन पर वर्षों से विवाद चल रहा है, यह पूरी जमीन षहीद भगत सिंह स्मारक तथा शिव मंदिर की है, इसमें हम किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण नहीं होने देंगे, उधर दूसरे पक्ष का कहना है कि हम शहीद स्मारक की जमीन को छोड़कर अपनी जमीन पर निर्माण कर रहे हैं जो बिल्कुल गलत नहीं है, दो पक्षों के आमने सामने आने के बाद मौके पर प्रषासनिक अधिकारियों में एसडीएम हिमांशु वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सूचित सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, मौके पर पहुंची महिलाओं को भी समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया गया है, निर्माण कराए गए गेट को भी हटा दिया गया है, मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्त आदेश दिए हैं|