अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के यूक्रेन में फसे दो छात्र वापस अपने घर पहुंच चुके हैं, पंकज और आमिर नामक छात्रों के अपने घर वापस आने पर उनके परिजनों में भी खुषी का माहौल है, छात्र पंकज सिंह यूक्रेन की यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, मौहम्मद आमिर ने बताया कि भारतीय दूतावास ने उनकी अपने घर वापस आने में मदद की है, यूपी सरकार ने उन्हें सरकारी गाड़ी के जरिये घर तक भेजा, बाकी लोगों को भी भारत लाया जायेगा, अफजलगढ़ का रहने वाले छात्र आमिर के परिजनों ने सरकार का षुक्रिया अदा किया