
यूक्रेन में रूसी सेना द्वारा किए जा रहे हमलो के बीच जान बचाने को बंकरों में फंसकर शरण लेने वाले भारतीय छात्र-छात्राओं को सकुशल वतन लाने की मांग को लेकर द लॉयन ग्रुप ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा, संगठन के जिलाध्यक्ष खुर्शीद अंसारी के नेतृत्व में देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर यूक्रेन में एमबीबीएस करने गए छात्र-छात्राओं को सकुशल भारत लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मंाग की है, उन्होने कहा कि यूक्रेन में हालत बद से बत्तर बने हैं, जहां भारत से गए बच्चों को खाने पीने की भी समस्या उत्पन्न होने लगी है, जो मोबाइलों के माध्यम से मैसेज भेजकर अपनी स्थिति और मदद की गुहार लगा रहे हैं, जिसके चलते बच्चों के परिजन भी दहशत में है, उन्होने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति से इस बावत प्रभावी कदम उठाकर भयभीत युवाओं को भारत वापस लाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, इस अवसर पर अलताफ हुसैन, अरशद, जुल्फिकार अंसारी, जुल्फुकार मंसूरी, राशिद, जावेद अहमद आदि शामिल रहे।