
हल्दौर के नूरपुर रोड पर सरदार ढाबे से एक ट्रक चुराने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, बता दें कि बीते दिनों कुछ चोरों ने लखनऊ से रूड़की जा रहे तंबाकू और पान मसाला भरे ट्रक को सरदार ढाबे से चुरा लिया था, और उसमें रखा सारा माल बेच दिया था, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर हल्दौर क्षेत्र के कड़ापुर नहर जंगल के पास से चार बदमाशों को गिरफ़्तार किया, साथ ही तीन अभियुक्त अभी भी फरार है, पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो तमंचे , दो चाकू, चार मोबाइल फोन, चोरी का ट्रक, तंबाकू के 38 बोरे आदि बरामद किये है|