चुनाव प्रचार प्रसार के आखिरी दिन धामपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक कुमार राणा अपने चुनावी दौरे के चलते विधानसभा क्षेत्र के गांव चमरपुरी में पहुंचे, जहां उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, साथ ही दलित धर्मशाला पहुंचकर एक सभा का भी आयोजन किया, उन्होंने सभी ग्रामीणों ने उनको वोट देकर फिर से जिताने की अपील की, इस दौरान डॉ. राकेश , जगदीश , अमर सिंह, जयपाल, रोहताश , सोहन, संजीव, सुमित कुमार, मुकेश , राजेश , शीशराम , रफीक अहमद, तिरेंद्र सिंह हेंदी, अमजद, चंद्रपाल सिंह, मनोज आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।