
विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार प्रसार का दौर थमने ही जा रहा है जिसके तहत ही धामपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर मूलचंद चौहान ने स्योहारा क्षेत्र में रोड शो किया, ठाकुर मूलचंद चौहान का ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, रोड शो फब्बारा चौक से शुर होकर, जुमरात का बाजार, गुरुद्वारा शिवाजी मार्किट मोहल्ला, घोसियान, पीर का बाजार, मोहल्ला शेखान से होता हुआ मोहल्ला मालियान पहुंचकर खत्म हुआ, ठाकुर मूलचंद चौहान के समर्थकों ने मूलचंद चौहान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रोड षो में हिस्सा लिया, इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अख्तर जलील, इमरान अख्तर, रजत रस्तोगी, पम्मी यादव, खलीक चौधरी, अमित प्रताप, राशिद , इस्तेखार चौधरी, शुएब असलम अंसारी, गुरमीत सहित समर्थक और बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।