
मध्य प्रदेश राज्य में सबलगढ़ के मुरैना में केनाल नहर के पास एक मगरमच्छ रात के अंधेरे में हाइवे पर घूमता दिखा, आपको बता दे कि इस समय बाढ़ से हालात बनने से सभी नदी नाले उफान पर है जिससे पानी में रहने वाले जीव भी सड़कों पर निकलकर आ रहे है जिसके तहत ही ये मगरमच्छ हाइवे पर घूमता दिखा साथ ही ये मगरमच्छ यात्रियों की गाड़ी के नीचे से निकलता भी दिखाई दिया इसी दौरान गाड़ी में बैठे लोगों ने मगरमच्छ की वीडियों अपने मोबाइल में कैद कर ली। ये मगरमच्छ गाड़ी के नीचे से निकलकर वापस जंगल में चला गया।