
बिजनौर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी जनसभा को संबोधित करने के लिए बिजनौर पहुंचे, नुमाइश ग्राउंड में जनसभा का आयोजन किया गया, जनसभा के दौरान जिला बिजनौर की आठों विधानसभाओं के प्रत्याशियों सहित सपा और रालोद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जयंत चौधरी ने भाषण देते हुए कहा कि आपने चौधरी अजित सिंह को हमेशा सपोर्ट करते हुए उन्हें जिताने का काम किया है। इस दुष्यंत की धरती को मैं नमन करता हूं, अखिलेश ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैदान और छतों में इतने कम समय में जो ऐतिहासिक कार्यक्रम में लोग इकट्ठा है मैं आप सबका आभारी हूं।इतने कम समय में बिजनौर के सभी लोगों ने जो हमारे लिए इस कार्यक्रम में पहुंचकर ऐतिहासिक कार्य करने का काम किया है। मैं सभी को धन्यवाद करता हूं, जनसभा को संबोधित करने के बाद दोनों ने बिजनौर की नुमाइश ग्राउंड से शक्ति चौराहे होते हुए डाकखाना से रोड शो को निकाला, इस रोड शो में जहां हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया तो वही बिजनौर की सड़कों पर एक बड़ा जन सैलाब देखने को मिला।