
धामपुर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर मूलचंद चौहान का चुनावी दौरा लगातार तेज होता जा रहा है, जिसके तहत ही मूलचंद चौहान ने स्योहारा क्षेत्र में जनता के बीच जाकर उनके जनसम्पर्क किया, प्रत्याशी ठाकुर मूलचंद चौहान का ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, उनसे आम जन के बीच घूमघूमकर सभी से उनको वोट देने की अपील की, ठाकुर मूलचंद चौहान के समर्थकों में भी खूब जोष देखने को मिला, सभी ने ठाकुर मूलचंद चौहान जिंदाबाद के नारे भी लगाये, इस दौरान हाजी अब्दुल कलाम, शाहिद अंसारी, मुदित गुप्ता, नसीम राणा, गुरमीत जुनेजा, मोहम्मद कासिम, लाल बहादुर चौहान, शराफत अंसारी, मेहताब चौधरी, नौशाद मुल्तानी, मोहम्मद नासिर, अंकित चौहान, इस्लामुद्दीन, नसीम अहमद, जहीर अहमद, इकबाल अंसारी सहित कार्यकर्ता और समर्थक मोजूद रहे।