
नगीना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. यशवंत सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के अकबराबाद, शाहजहांपुर रोशन, पित्तनहेड़ी, गढ़ीवान, धनौरी, रामपुर, मानपुर, मारकपुर, इस्सोपुर आदि गांवो में जनसम्पर्क अभियान चलाया, गांव पहुंचने भाजपा प्रत्याशी डॉ. यशवंत सिंह के गाव पहुंचने पर उनका ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, उन्होंने डोर टू डोर जाकर जनता से सम्पर्क किया और सभी से उनको वोट देकर जिताने की भी अपील की, साथ ही एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होेने सभी को भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी और यूपी में कमल खिलाने की अपील की, इस दौरान सभी गांव के बूथ अध्यक्ष, रोहित रवि, संजीव मलिक सहित भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।