बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे, बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिजिकल रैली होनी थी, लेकिन मौसम खराब के कारण पीएम का फिजिकल दौरा रद्द कर हो गया, जिसके बाद सीएम योगी बिजनौर पहुंचे, मंच पर उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाश वाल्मीकि और जिला बिजनौर की आठो विधानसभाओं के प्रत्याषी भी मौजूद रहे, जिसमें बिजनौर से सूचि मौसम चौधरी, धामपुर से अशोक कुमार राणा, नगीना से डॉ यषवंत सिंह, नजीबाबाद से राजा भारतेंद्र सिंह, बढ़ापुर से सुशांत सिंह, नूरपुर से सीपी सिंह, चांदपुर से कमलेश सैनी और नहटौर से ओमकुमार मौजूद रहे मौजूद रहे, सभी को संबोधित किया, वहीं प्रधानमंत्री ने वर्चुअल संवाद करते हुए बिजनौर अमरोहा और मुरादाबाद की जनता को संबोधित किया