
अफजलगढ़ में सपा प्रत्याशी कपिल गुर्जर ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया, इस दौरान सांसद डॉ एसटी हसन भी मौजूद रहे, सपा प्रत्याशी कपिल गुर्जर के साथ नगर सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर सपा प्रत्याशी को समर्थन कर जीताने की अपील की।वही सांसद डॉ एसटी ने कस्बा अफजलगढ़ में सपा कार्यालय का उद्घाटन किया, नुक्कड़ सभा में ग्रामीणों ने सपा प्रत्याशी कपिल कुमार को भारी मतों से जीत दिलाने का भरोसा दिया। सांसद डॉ एसटी हसन,पूर्व विधायक शेख सुलेमान, सरफराज अहमद अंसारी,शैलेन्द्र चौहान,अय्यूब अंसारी ने सपा प्रत्याशी कपिल कुमार के साथ बढ़ापुर 19 विधानसभा क्षेत्र के गांव कासमपुरगढ़ी, सीरवासुचंद, रेहड़, हिदायतपुर चौहड़वाला सहित कस्बा अफजलगढ़ में जनसंपर्क किया, इस अवसर पर पूर्व चेयरपर्सन पति शेख इरशाद हुसैन, सपा नगर अध्यक्ष शेख इरशाद हुसैन, अय्यूब अहमद अंसारी, शेख उस्मान, पूर्व प्रधान खुर्शीद आलम, फौजा राम, मदन राणा, अर्जुन सिंह, सईद अहमद, मुजम्मिल खां सूरी, संदीप भुल्लर तथा वसीम अंसारी आदि मौजूद रहे।