
विकास खंड अल्हैपुर धामपुर की ग्राम पंचायतों सुहागपुर, अल्हैपुर, हुसैनपुर, मौहम्मदपुर सादा आदि में 18 साल से ऊपर और 15 से 18 साल तक के लोगों का टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया, टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण एडीओ पंचायत अनिल कुमार, सचिव नीरज कुमार द्वारा किया गया, गावों में घूमघूमकर टीकाकर से रह गये व्यक्तियों के टीकाकरण कराने की भी अपील की गई, टीकाकरण अभियान पंचायत सहायक रेनू कुमारी, रितिका कुमारी, कविता सहित आशाओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग सम्पन्न कराया गया।