विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही प्रत्याशियों में भी जीत की होड़ तेज हो गई है, जिसके लिए प्रत्याशियों द्वारा लगातार जनता के बीच जा जाकर वोट मांगने का सिलसिला भी जारी है, बता दें कि चुनावों के नजदीक आते ही समर्थकों में भी जोश बढ़ गया है, समर्थक भी प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत करते है, जिसके तहत ही नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी जियाउद्दीन अंसारी ने मोहल्ला रामनगर, इस्लाम नगर, षहीद नगर सहित कई मौहल्लों में जनसम्पर्क किया, जहां हाजी जियाउद्दीन अंसारी का जगह जगह ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, उन्होंने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जाकर आगामी चुनावों में उनको वोट देकर बहुजन समाज पार्टी को जिताने की भी अपील की।