नजीबाबाद पुलिस ने गाड़ी चोर गिरोह को चोरी की गई गाड़ी सहित गिरफ़्तार कर लिया है, आपको बता दे कि क्षेत्र की अदब सिटी कॉलोनी के रहने वाले मतलूब हुसैन की टाटा सुमो गाड़ी घर के सामने से ही चोरी कर ली गई थी, जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्त अरबाज और समीम को चोरी की गाड़ी सहित गिरफ़्तार कर लिया है, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि दोनों चोर गाड़ी चुराकर फरार हो गये थे जिन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है जबकि इनके बाकी चार साथी फरार होने में कामयाब रहे।