
धामपर के विकास खंड अल्हैपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में टीकाकरण अभियान चलाया गया, टीकाकरण अभियान ग्राम पंचायत चकराजमल, सलेमसराय, इब्राहिम पुर नारायण, नरूलापुर चीमा, नरूलापुर उदयचंद, मोहड़ा, नसीरपुर, बनवारी में चलाया गया, टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने किया, एडीओं ने पंचायत द्वारा केन्द्रो पर जाकर टीकाकरण की जानकारी ली गई व टीकाकरण से छूटे हुए लोगों के पास जाकर टीकाकरण कराने की अपील की गई, 15 से 18 साल तक के बच्चों के टीकाकरण की जानकारी ली गई, लक्ष्य को पूर्ण कराने हेतु पंचायत सहायक वर्षा रानी से सभी का टीकाकरण कराने को कहा, इस दौरान टीकाकरण केंद्रों पर नीरज कुमार व सलमान आदि मौजूद रहे।