
अफजलगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों सहित आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, सीओ सुनीता दहिया, कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने पुलिस टीम व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ नगर व क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया, फ्लैग मार्च कोतवाली प्रांगण से शुरू होकर मौहल्ला बेगम सराय, नायक सराय, गौहर अली खां, होली चौक, पीएनबी चौराहे, कालागढ़ मार्ग, जसपुर तिराहे से होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला गया, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने कोविड 19 के नियमों का पालन कर लोगों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान किया, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की बात कही, इस दौरान कोतवाल मनोज कुमार सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज टेकराम सिंह, एसआई अनोखेलाल गंगवार, एसआई प्रवीण कुमार मलिक, एसआई विनित कुमार, कांस्टेबल राहुल चौधरी, सनोज चौहान, विजय तोमर आदि मौजूद रहे।