
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सी० पी० सिंह ने विधानसभा चुनाव में अपने चुनाव प्रचार का आगाज अपने ग्राम आलमपुरी में वाल्मीकी बस्ती से समर्थन प्राप्त कर कर किया, तत्पश्चात वो अपने घर गए और सर्वप्रथम अपने छोटे भाई एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय लोकेन्द्र सिंह को पुष्प अपिर्त कर तथा अपने परिजनों व ग्रामवासियों से आर्शीवाद प्राप्त किया, अपने ग्राम के बाद ग्राम सदारनपुर, हिरनपुरा, हमानगली, कजमपुर, किवाड़, मेवा जट में भाजपा प्रत्याशी सी पी सिंह जी को सभी का असीम प्यार व् प्रोत्साहन मिला, चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम आलमपुरी से ओमराज, योगेंद्र पाल सिंह, नृपेंद्र सिंह रवि, पप्पू ठेकेदार, राजीव कुमार, कमल कुमार, सौरभ चौहान, रोहिताश कुमार, सूर्य प्रताप उर्फ गोलू, राहुल चौहान, ग्राम सदारनपुर से रामप्रसाद, राजन, अंकित, प्रमोद, खेलेन्द्र, छतरपाल सिंह, हरिओम सिंह, संजीव, ग्राम हिरनपुरा से नवनीत विश्नोई, मयंक विश्नोई, अंकित विश्नोई, अंकित पाल, जितेंद्र पाल, अमित पहलवान, प्रदीप विश्नोई, बबली भाई, अमन कुमार, सोनू, मुकेश, सुनील कुमार, पीतांबर, विजेंद्र, ऋषिराज सिंह, दोलत सिंह विश्नोई, राजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, कुलदीप विश्नोई उपस्थित रहे और सभी ग्रामवासियों का समर्थन प्राप्त हुआ, वहीं दूसरी ओर सी० पी० सिंह की धर्मपत्नी डॉ० पल्लवी सिंह को ग्राम मोरना, अलादीनपुर एवं पोटी में नारी शक्ति, बुजर्गाे एवं युवाओं से अपार समर्थन व जीत का आश्वासन प्राप्त हुआ, इस दौरान डॉ० पल्लवी सिंह के साथ शीला राणा, स्वाति रस्तोगी, मिथलेश कुमारी, सर्वेश त्यागी, बाला रानी, श्रोता देवी, उमेश शेखावत नीरज शेखावत, वीरेंदर सिंह, अलोक चौहान, राजीव त्यागी, अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।