
नगीना में खाताधारकों को बिना किसी पूर्व सूचना के एक मुस्लिम फंड की शाखा बंद घर शाखा संचालक फरार हो गया, बता दें कि नगर के मोहल्ला लुहारी सराय स्थित अल फैजान मुस्लिम फंड लुहारी सराय की शाखा है, जिसको मोहम्मद फैजी अपने दर्जनों साथियों के साथ चलाते हैं, जब कुछ खाता धारक अपने रुपए निकालने व जमा करने इस मुस्लिम फंड की शाखा पर पहुंचे तो शाखा के बाहर ताला लगा मिला, सूचना बोर्ड पर भी शाखा बंद की कोई सूचना नहीं थी, जिसके बाद शाखा संचालित करने वाले मोहम्मद फैजी के घर का पता चलने पर खाताधारकों पता चला कि उसके घर पर भी ताला लगा है, जिसके बाद खाता धारको की व नगर वासियों की भीड़ मुस्लिम फंड शाखा के बाहर लग गई|