
अफजलगढ़ में चुनाव आचार संहिता लागू होते ही कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने नगरपालिका कर्मचारियों के साथ सख्ती से आचार संहिता के नियमों का पालन कराते हुए जसपुर तिराहे से नेताओं के होर्डिंग हटवाएं, चुनाव आयोग द्वारा जैसे ही उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद कोतवाल मनोज कुमार सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा कस्बा इंचार्ज टेकराम सिंह ने नगरपालिका जेई आरपी यादव संजीव अग्रवाल सहित पालिका कर्मचारियों को लेकर जसपुर तिराहे अफजलगढ़ सहित नगर के अलग-अलग चौराहे पर लगी नेताओं के होर्डिंग हटवाएं, कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आज से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है सभी नेताओं को चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करना होगा जो पालन नही करेंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी, इस अवसर पर एसआई बृजपाल सिंह, एसआई प्रवीण कुमार मलिक, एसआई विनित कुमार, संजीव अग्रवाल, रोबिन अग्रवाल, रोहिताश पंवार, साबिर अली, कांस्टेबल विजय कुमार तोमर, कांस्टेबल सनोज चौहान, राहुल चौधरी, शाकिर अली सहित नगरपालिका कर्मचारी आदि मौजूद रहे।