धामपुर के मौहल्ला पहाड़ी दरवाजा मनिहारी सराय में जमात ए सिद्दीकी ऑफ इंडिया की बैठक का आयोजन किया गया, जिलाध्यक्ष मौहम्मद असलम सिद्दीकी के नेतृत्व में नौशाद आलम अंसारी को धामपुर का नगराध्यक्ष मनोनीत किया गया, जिलाध्यक्ष मौहम्मद असलम सिद्दीकी ने नौशाद आलम अंसारी एवं मौहम्मद नासिर का माला पहनाकर स्वागत किया, और नौशाद आलम अंसारी को नियुक्ति पत्र सौंपा, इस दौरान नगीना नगराध्यक्ष मौहम्मद आरिफ सिद्दीकी, इरफान अहमद, निजामुद्दीन, मौ कासिम, मौ आरिफ, मौ आसिम, मौ शहजाद , मौ शनावर आदि मौजूद रहे।