
नहटौर में आबकारी विभाग की टीम ने क्षेत्र में शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया, बता दें कि आबकारी निरीक्षक धामपुर उपेंद्र कुमार शुक्ल, कोतवाल सतेंद्र सिंह, कस्बा इंचार्ज बबलू सिंह ने पुलिस बल के साथ मोहल्ला जोशियान, झालू चौराहा, ब्लॉक के निकट स्थित शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया, जिससे दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा, देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान पर चेकिंग की गई, शराब की बोतलों पर लगे बार कोड स्कैन कर बोतलों की जांच की गई, साथ ही सेल्समैन से जानकारी भी ली गई, आबकारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि 5 जनवरी तक शराब की दुकानो पर अभियान चलाया जा रहा है, कहीं भी अवैध रूप से शराब बिकती हुई पायी गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।