नहटौर डिग्री कॉलेज में भाजपा किसान मोर्चा की ओर से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी रहे, सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, मुख्य अतिथि राज्यमंत्री धर्म सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश में सुरक्षा का माहौल पैदा हुआ है, भाजपा ने किसानों के लिए अनेक योजनाएं चला रखी है, जिनका लाभ किसानो को मिल रहा है, कोरोना काल में योगी सरकार ने सबसे ज्यादा काम करने का काम किया है, किसी को भूखा नही रहने दिया, किसान बिल पर उन्होंने कहा कि जब किसानों की इच्छा नही थी बिल को वापस ले लिया गया, विशिष्ट अतिथि किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने कहा कि आगामी चुनाव राष्ट्रवाद के नाम पर होगा, चुनाव के समय कुछ लोग आकर गुमराह करने की कोशिश करते हैं, उल्टे तवे पर रोटी सेकने वाले लोग हमेशा उल्टी बात करते है, लेकिन उनके बहकाने में नहीं आना है, विधायक ओमकुमार ने कहा कि पिछली सरकार में कभी सरिया मार, कभी कच्चा बनियान धारी आदि आये दिन लोगों के साथ लूटपाट किया करते थे, मगर पिछले पांच वर्षों से सब गायब है, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ही महिला आज सुरक्षित है, वे बेखोफ होकर घर से बाहर निकलती है, इसके बाद विधायक ओमकुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा व भाजपा नेता डॉ अभिषेक ने हल भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया, इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाश वाल्मीकि, क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि, जिला महामंत्री भूपेन्द्र बॉबी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सैनी, जिलापंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय विधायक ओमकुमार, नूरपुर ब्लॉक प्रमुख आकांशा चौहान सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।