धामपुर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अभिसूचना ईकाई के प्रभारी आनंद सिंह के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, आनंद सिंह को स्मृति चिन्ह देकर और शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया,
साथ ही उनके परिजनों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन इरशाद मंसूरी ने किया, कार्यक्रम में आए मुख्यअतिथि कोतवाली प्रभारी जीत सिंह को भी षॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सतवंत सिंह सलूजा, मंडल अध्यक्ष जावेद रहमान शम्सी , नगराध्याक्ष एसपी सलूजा, एलआईयू इंस्पेक्टर आरएस यादव, नगरयुवा असलम फरीदी, मीडिया प्रभारी सलमान फरीदी, सुहेैल डिजाइनर, सरदार सतमीत, जाहिद खान सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्यों ने एलआईयू इंस्पेक्टर को भावभीनी विदाई दी। एलआईयू इंस्पेक्टर आनंद ने भावुक होते हुए कहा कि यहां के लोगों द्वारा दिये गये सम्मान का मैं जिंदगी भर आभारी रहूंगा।